आज मै अपने इस आर्टिकल में लोगो को सामान्य ज्ञान की बाते बताऊंगा जो उनके आने वाले समय जैसे सरकारी जॉब्स की तयारी और प्रतोयोगि परीक्षाओ में काफी हेल्प पहुचायेगी आज का सामान्य ज्ञान का विषय है खेल और उनसे जुडी ट्राफियां,की किस छेत्रा में कौन कौन सी ट्राफियां मिलती है और साथ में ये भी बताऊंगा की किस मैदान में कौन सा खेल खेला जाता है।तो आईये चलते है और इनके बारे जानकारी हासिल करते है। प्रसिद्व खेल मैदान तथा उनसे सम्बंधित खेल:-
खेल मैदान खेल स्थान
युवा भारत स्टेडियम फूटबाल कोलकाता
वानखेड़े स्टेडियम क्रिकेट मुम्बई इडेन गार्डन क्रिकेट कोलकाता कीनन स्टेडियम क्रिकेट जमशेदपुर
इप्सम स्टेडियम डर्बी रेस ब्रिटेन
लार्ड्स स्टेडियम क्रिकेट ब्रिटेन
ओवल स्टेडियम क्रिकेट ब्रिटेन
लीड्स स्टेडियम क्रिकेट ब्रिटेन
विम्बलडन लाँन टेनिस लनदन
ब्रूकलैंड स्टेडियम फूटबाल इंग्लैंड
पटनी मार्टलेक नौका दौड़ इंग्लैंड
एण्ट्री स्टेडियम घुड़दौड़ इंग्लैंड
हरलिंघम स्टेडियम पोलो इंग्लैंड
ब्रूकलिन स्टेडियम बेसबॉल न्यूयॉर्क
सैंडी लाज गोल्फ सकोटलैंड
जे.ल नेहरू स्टेडियम एथलेटिक्स डेल्ही
पार्थ स्टेडियम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
ब्रिस्बेन स्टेडियम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न स्टेडियम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
अम्बेडकर स्टेडियम फूटबाल डेल्ही
नेशनल स्टेडियम हॉकी। डेल्ही
नेशनल स्टेडियम हॉकी मुम्बई
ब्रेबोर्न स्टेडियम क्रिकेट मुम्बई
ग्रीन पार्क स्टेडियम क्रिकेट कानपूर
वराबति स्टेडियम क्रिकेट कटक
हेडिंग्ले मैनचेस्टर। क्रिकेट ब्रिटेन
ब्लैक हीथ रग्बी फुटबॉल लन्दन
वेम्ब्ले स्टेडियम फुटबॉल लनदन
तिबंकहम रग्बी फुटबॉल इंग्लैंड
टेंट ब्रिज क्रिकेट इंग्लैंड
हाइट सिटी कुत्तो की दौड़ इंग्लैंड
यांकी स्टेडियम बॉक्सिंग न्यूयॉर्क
फारेस्ट हिल टेनिस न्यूयॉर्क
फिरोजशाह कोटला क्रिकेट डेल्ही
चेपक स्टेडियम क्रिकेट चेन्नई
विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बंधित कप एवं ट्राफियां:-
हॉकी बेटन कप, रंगास्वामी कप, आगा खां कप, बेगम रसूल ट्रॉफी(महिला), महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप, लेडी रतन टाटा ट्रॉफी(महिला), गुरुनानक चैम्पियनशिप(महिला), ध्यानचंद ट्रॉफी,नेहरू ट्रॉफी, सिंधिया गोल्ड कप, मुरुगप्पा गोल्ड कप, वेलिंगटन कप, इंदिरा गांधी गोल्ड कप ये इतने कप है जो हॉकी के छेत्रा में दिए जाते है
फूटबाल
डी.सी.एम् ट्रॉफी, डूरंड कप, रोवर्स कप, वी.सी राय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियंशिप), संतोष ट्रॉफी(राष्ट्रीय चैम्पियंशिप),आई.एफ.ए शील्ड, सुब्रोतो मुखर्जी कप, सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी, मादेर्क कप आदि इस छेत्रा में दिए जाने वाले कप है।
क्रिकेट रणजी ट्रॉफी(राष्ट्रीय चैम्पियंशिप), ईरानी ट्रॉफी, दिलिप ट्रॉफी,सी.के नायडू ट्रॉफी,रानी झांसी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, जी.डी बिड़ला ट्रॉफी, रोहिंटन बारिया ट्रॉफी आदि इस छेत्र में दिए जाने प्रमुख ट्रॉफियां है।
टेबल टेनिस बर्नाबेलेक कप(पुरुष), जय लक्ष्मी कप(महिला), राजकुमारी चैलेंज कप(जूनियर महिला), रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुस) आदि इस छेत्रा में दिए जाने वाले को है।
बैडमिनटन
नारंग कप, चड्डा कप, अमृत दीवान कप आदि इस छेत्र में दिए जाने वाले कप है।
बास्केट बॉल
बंगलुरु ब्लूयूज चैलेंज कप, नेहरू कप, फेडरेशन कप आदि इस छेत्र ने दिए जाने वाले कप है।
ब्रिज
रामनिवास रुइया चैलेंज गोल्ड ट्रॉफी ,होलकर ट्रॉफी आदि इस छेत्रा में दिए जाने वाले प्रमुख ट्रॉफियां है।
पोलो
एजर कप, पृथ्वीपाल सिंह कप, राधा मोहन कप,क्लास्सिक कप आदि इस छेत्रा में दिए जाने वाले कप है।
गोल्फ
बाकर कप, सर्किट कप, राइडर कप, दन्हिलकप आदि इस छेत्रा में दिए जाने वाले कप
आज मैंने आपने इस आर्टिकल में खेल और उनसे जुडी स्टेडियम के बारे में बताया है आईं होप आपको पसंद आएगा।
Published by ashwani chaudhary
Published by ashwani chaudhary
No comments:
Write comments